अफगानिस्तान के NSA ने पाकिस्तान को लेकर ऐसा क्या कहा कि कुरैशी बोले- मेरा खून खौल गया है
AajTak
अफगान शांति परिषद के अध्यक्ष डॉ. अब्दुल्ला अब्दुल्ला और अफगान के अन्य अधिकारियों ने भी इस्लामाबाद का दौरा किया. ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रिश्ते पटरी पर आ रहे हैं. हालांकि, हाल ही में अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हमदुल्ला मोहिब ने पाकिस्तान को लेकर ऐसी टिप्पणी की कि दोनों देशों के सामने राजनयिक संकट खड़ा हो गया.
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रिश्ते पिछले कई सालों से तनावपूर्ण रहे हैं. हालांकि, पिछले छह-सात महीनों में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच कई उच्च स्तरीय बैठकें हुई हैं. पिछले साल नवंबर महीने में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने काबुल का दौरा किया. इसी साल, मई महीने में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और आईएसआई चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फयाज हमाद भी पड़ोसी देश के दौरे पर पहुंचे थे. अफगान शांति परिषद के अध्यक्ष डॉ. अब्दुल्ला अब्दुल्ला और अफगान के अन्य अधिकारियों ने भी इस्लामाबाद का दौरा किया. ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रिश्ते पटरी पर आ रहे हैं. हालांकि, हाल ही में अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हमदुल्ला मोहिब ने पाकिस्तान को लेकर ऐसी टिप्पणी की कि दोनों देशों में हंगामा मच गया.More Related News
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.