अफगानिस्तान के राजदूत ने की अजमेर दरगाह की जियारत, दोनों मुल्कों के लिए खुशहाली की दुआ मांगी
Zee News
इस मौके पर फरीद मामुन्दजई ने कहा कि अफगानिस्तान के शहर हेरात और अजमेर के बीच ऐतिहासिक रिश्ते हैं. इन दोनों शहरों का यह जुड़ाव दोनों मुल्कों के ऐतिहासिक संबंधों को मजीद आगे बढ़ाएगा.
अजमेरः अफगानिस्तान के सफीर फरीद मामुन्दजई ने इतवार को दूतावास के कुछ अफसरान और मुलाजमीन के साथ अजमेर में वाके ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाग की जियारत की. इस मौके पर दरगाह के गद्दीनशीं हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने उनका खैरमकदम किया. यहां अफगानी राजदूत और उनके साथ आए डेलिगेशन ने भारत और अफगानिस्तान के बीच अच्छे ताल्लुकात और दोनों मुल्कों में अमन-शांति की दुआ मांगी. It was an incredible experience to visit Ajmer Dargah, the Sufi shrine of Khwaja Moinuddin Chishti in Rajasthan, the ‘Land of Maharajas’, which is not only home to magnificent forts and palaces but is also a place with several historic religious sites. 1/2 इस मौके पर फरीद मामुन्दजई ने कहा कि अफगानिस्तान के शहर हेरात और अजमेर के बीच ऐतिहासिक रिश्ते हैं. इन दोनों शहरों का यह जुड़ाव दोनों मुल्कों के ऐतिहासिक संबंधों को मजीद आगे बढ़ाएगा. गुजिश्ता 850 सालों से सूफिज्म ने दोनों देशों के बीच एक सांस्कृतिक ब्रिज के तौर पर आपस में एक दूसरे को जोड़े रखा है. फरीद ने कहा कि शांति और मजहबी रवादारी को बढ़ावा देने के लिए दोनों मुल्कों के बीच सूफीज्म का जुड़ाव काफी अहम रोल अदा करेगा.More Related News