अपने PF अकाउंट में ये कॉलम जरूर भरें, वर्ना अटका सकता है पैसा
ABP News
प्रोविडेंट फंड रिटायरमेंट के बाद व्यक्ति के काम आता है.लेकिन किसी कारणवश व्यक्ति की मौत होने पर प्रोविडेंट फंड का पैसा परिवार को आसानी से मिले, इसके लिए नॉमिनी का कॉलम भरना होता है.
प्रोविडेंट फंड (PF) कर्मचारियों का रिटायरमेंट फंड जम रहता है. ये फंड उनके नौकरी-चाकरी से रिटायर होने के बाद काम आता है.प्रोविडेंट फंड यानी भविष्य निधि से जुड़ी होती है. आपके रिटायर होने के बाद एक निश्चित आमदनी होने की व्यवस्था प्रोविडेंट फंड से होती है. किसी कारणवश व्यक्ति की मौत होने पर प्रोविडेंट फंड का पैसा परिवार के काम आता है. व्यक्ति की मौत के बाद पीएफ का पैसा परिवार को मिले, इसके लिए नॉमिनी का कॉलम भरना होता है. इससे मौते के बाद पीएफ की राशि नॉमिनी को आसानी से मिल जाती है. नॉमिनी के कॉलम में आपने किसी का नाम दर्ज नहीं किया है तो इसे असानी से कर सकते हैं. इसके लिए पहले फॉर्म भरकर पीएफ ऑफिस में जमा कराना होता था लेकिन अब अब यह झंझट खत्म हो गया है.आप घर बैठे ही ई-नॉमिशनेन के जरिए नॉमिनी बना सकते हैं.इसकी प्रोससे भी आसान है.More Related News