अपने क्यूट डॉग संग शनाया कपूर ने शेयर कीं फोटोज, वीडियो में दिखा स्पेशल बॉन्ड
AajTak
सोशल मीडिया पर शनाया दर्शकों की चहेती हैं. मगर शनाया का चहेता कौन है? शनाया का चहेता है उनका पेट डॉग. शनाया ने हाल ही में अपने क्यूट डॉग संग कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया है और इस दौरान की फोटोज भी शेयर की हैं.
शनाया कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री की अब वेल-नोन स्टारकिड हो गई हैं. फिल्मों में तो उन्होंने अभी तक डेब्यू नहीं किया है मगर सोशल मीडिया पर वे चर्चा का विषय रहती हैं. अपनी क्यूटनेस से उन्होंने कई सारे फैंस बना लिए हैं. सोशल मीडिया पर वे दर्शकों की चहेती हैं. मगर शनाया का चहेता कौन है? शनाया का चहेता है उनका पेट डॉग. शनाया ने हाल ही में अपने क्यूट डॉग संग कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया है और इस दौरान की फोटोज भी शेयर की हैं.More Related News
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.