अपनी कॉमेडी के चलते हीरो पर भारी पड़ते थे Rajendra Nath, एक्टिंग के चक्कर में छोड़ दी थी पढ़ाई
ABP News
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजेंद्र नाथ अपने बड़े भाई प्रेम नाथ की देखा देखी फिल्म इंडस्ट्री में आए थे. प्रेम नाथ भी फिल्मों में काम करते थे और राजेंद्र उनसे इतने प्रभावित थे कि पढ़ाई बीच में ही छोड़ वो फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने आ गए.
कोई भी फिल्म जब रिलीज होती है तो सबसे पहले एक्टर और एक्ट्रेस ने कैसा काम किया इस पर बात होती है. हालांकि, आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे स्टार के बारे में बताएंगे जो ना हीरो थे ना हीरोइन लेकिन जब भी वो फिल्मों में आते तो उनके रोल को लोग ज़बरदस्त पसंद करते, कहा तो यहां तक जाता है कि कई फिल्मों में तो उनकी एक्टिंग इस कदर शानदार थी कि वो हीरो तक पर भारी पड़ गए. जी हां, हम बात कर रहे हैं 60-70 के दशक के फेमस कॉमेडियन राजेंद्र नाथ (Rajendra Nath) की… राजेंद्र नाथ को शुरुआत में फिल्मों में छोटे-मोटे रोल्स ऑफर किए गए थे. राजेंद्र नाथ को फिल्मों में काम देने का श्रेय फिल्ममेकर नासिर हुसैन साहब को जाता है. बताते हैं कि फिल्मों में अपने कॉमिक अंदाज़ के चलते राजेंद्र नाथ लोगों के बीच काफी फेमस हो गए थे. राजेंद्र नाथ के फिल्मों में आने की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजेंद्र नाथ अपने बड़े भाई प्रेम नाथ की देखा देखी फिल्म इंडस्ट्री में आए थे. प्रेम नाथ भी फिल्मों में काम करते थे और राजेंद्र उनसे इतने प्रभावित थे कि पढ़ाई बीच में ही छोड़ वो फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने आ गए.More Related News