अचानक ऐसा क्या हुआ जो पूरे ब्रिटेन में हो गई पेट्रोल की भारी किल्लत, इतने बुरे हो गए हालात
Zee News
सरकार यदि समस्या को अनदेखा कर दे तो स्थिति गंभीर होते देर नहीं लगती. ब्रिटेन की बोरिस जॉनसन सरकार ट्रक ड्राइवर्स की कमी को लगातार अनदेखा करती रही, नतीजतन आज पूरा ब्रिटेन पेट्रोल संकट से जूझ रहा है. देश के ज्यादातर पेट्रोल पंप सूख गए हैं. जहां, तेल मिल रहा है, वहां लोगों की भारी भीड़ है.
लंदन: ब्रिटेन (Britain) में इस समय पेट्रोल की भारी किल्लत है. अधिकांश पेट्रोल पंप (Petrol Pump) सूखे पड़े हैं और जहां तेल मिल रहा है, वहां लोगों की भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) सेना की मदद लेने पर विचार कर रहे हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही पेट्रोल पंपों पर सेना के जवान तैनात किए जाएंगे. ताकि लोगों को बेकाबू होने से रोका जा सके.
‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में ही ब्रिटेन (Britain) में पेट्रोल की जबरदस्त किल्लत हो गई है. करीब 90% फ्यूल स्टेशन सूखे पड़े हैं. लोग घबराए हुए हैं और ज्यादा से ज्यादा पेट्रोल खरीदने के लिए यहां से वहां दौड़ रहे हैं. ऐसे में जिन पंपों पर सप्लाई चालू है, वहां मारामारी जैसी स्थिति उत्पन्न है. लोगों को नियंत्रित करने में पुलिस के भी पसीने छूट रहे हैं. इसलिए सेना की तैनाती पर विचार किया जा रहा है.