अगले साल फरवरी से अप्रैल के बीच हो सकता है यूपी विधानसभा चुनाव, 4 और राज्यों में है इलेक्शन
Zee News
इस बार वोटर लिस्ट में महिलाओं, युवाओं व दिव्यांगों को शामिल करने पर खास जोर रहेगा. इसके अलावा 1 जनवरी 2022 तक 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले नए मतदाताओं का नाम भी शामिल होगा.
लखनऊ: देश में अगले साल की शुरुआत में 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं, इसके लिए तैयारियां अब जोर पकड़ने लगी हैं. बीती 28 जुलाई को गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की केन्द्रीय चुनाव आयोग के साथ समीक्षा बैठक हुई. इसमें दिए गए निर्देशों के बाद अब यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ल आगामी 3 या 4 अगस्त को चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने के लिए सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे. अगले साल यूपी समेत इन पांच राज्यों में है चुनाव गोवा विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 15 मार्च को, मणिपुर विधानसभा का कार्यकाल 19 मार्च को, उत्तराखंड विधानसभा का कार्यकाल 23 मार्च और पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 27 मार्च को पूरा हो रहा है. उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई को पूरा होगा. चूंकि यूपी छोड़कर अन्य चारों राज्यों में विधानसभा चुनाव मार्च में ही करवाए जाने जरूरी हैं. इस नाते यह माना जा रहा है कि यूपी चुनाव भी इन चार राज्यों के साथ ही करवाए जाएंगे.More Related News