अगर नहीं चुकाया गोल्ड लोन तो क्या होगा ? यहां पढ़ें पूरी जानकारी
ABP News
गोल्ड लोन को सबसे सुरक्षित लोन माना जाता है. पर अगर कोई ग्राहक गोल्ड लोन की राशि समय से नहीं चुका पाता है तो उसे बड़ी मुश्किलें हो सकती है.
गोल्ड लोन एक सुरक्षित लोन होता है. जहां आप सोने जेवर या कोई सामान रखकर लोन लेते है. पर्सनल लोन के तुलना में गोल्ड लोन ज्यादा सही माना जाता है क्योंकि इसकी ब्याज दरें काफी कम होती है. आपका प्रति वर्ष 11-12 प्रतिशत ब्याज दर पर गोल्ड लोन ले सकते है. वहीं पर्सनल लोन की 14-22 प्रतिशत की ब्याज दर पर लिया जाता है. गोल्ड लोन में किसानों को काफी तरजीह भी दी जाती है और किसानों को यह 8 प्रतिशत के ब्याज दर पर मिल जाता है. खास बात यह है कि अगर आपका सिबिल(CIBIL) स्कोर कम भी हो तब भी आप आसानी से गोल्ड लोन ले सकते हैं. इस लोन के लिए आपको अपना आय प्रमाण पत्र देना भई जरूरी नहीं है. लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप गोल्ड लोन नहीं चुका पाते हैं तो क्या दिक्कते हो सकती हैं. आज हम आपको बताएंगे की अगर आप गोल्ड लोन नहीं चुका पात हैं तो क्या हो सकता है. पेनाल्टी शुल्कMore Related News