अगर कुछ होगा तो अमेरिका नहीं इंडिया बचाएगा, क्यों बोले अक्षय कुमार? सरकार से की ये डिमांड
AajTak
स्टेज पर अक्षय से पूछा गया कि उन्हें कई बार देखा गया है कि फिल्मों में बॉडी डबल्स का काफी इस्तेमाल हो रहा है. वो लोग एक्शन करते हैं. उन्हें पहचान मिल रही है. अवॉर्ड्स मिल रहे हैं. सरकार भी उन्हें प्रमोट करती है, वो अपने देश का सिर ऊंचा कर रहे हैं. क्या आपको लगता है कि ऐसा कल्चर यहां इंडिया में भी आने की जरूरत है?
इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2024 में अक्षय कुमार ने आकर समा बांध दिया. सबसे पहले तो स्टेज पर आकर अक्षय ने टाइगर संग एक्शन मूव्ज दिखाए. इसके बाद फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' पर बात की. दोनों ही इस ईद पर ये फिल्म लेकर आ रहे हैं. दर्शकों से उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें ये फिल्म पसंद आएगी.
स्टेज पर अक्षय से पूछा गया कि उन्हें कई बार देखा गया है कि फिल्मों में बॉडी डबल्स का काफी इस्तेमाल हो रहा है. वो लोग एक्शन करते हैं. उन्हें पहचान मिल रही है. अवॉर्ड्स मिल रहे हैं. सरकार भी उन्हें प्रमोट करती है, वो अपने देश का सिर ऊंचा कर रहे हैं. क्या आपको लगता है कि ऐसा कल्चर यहां इंडिया में भी आने की जरूरत है?
अक्षय ने कही ये बात अक्षय ने इसपर कहा कि हां, बिल्कुल. देखिए, इतने सारे लोग हैं मैं आप सभी से पूछना चाहता हूं कि बचपन से हमने फिल्में देखी हैं. जब भी हमें दिमाग से ट्रेन किया जाता है तो बताया जाता है कि जब भी कोई टेरेरिस्ट अटैक करेगा, हमें अमेरिका बचाएगा. क्योंकि हमने हॉलीवुड फिल्में देखी हैं. अगर एलियन्स आएंगे तो कौन बचाएगा, अमेरिका बचाएगा. कोई भी कहीं से भी अटैक हो जाए, अमेरिका सबका सॉल्यूशन. मैं इस चीज को बदलना चाहता हूं.
"अगर कुछ होगा तो भारत बचाएगा. मैं ये करना चाहता हूं. मेरी सरकार से भी ये गुजारिश रहेगी कि हमें ये मौका दिया जाए. जो भी जितनी भी चीजें हैं, हमारी एयरफोर्स है, आर्मी है. वैसे तो बहुत कुछ मिल जाता है हमें उनसे, हम भी चाहते हैं दिखाना कि जो भी होगा जिंदगी में इंडिया बचाएगा, भारत बचाएगा."
अक्षय ने बताया कि 'बड़े मियां छोटे मियां' में वीएफएक्स का बहुत कम इस्तेमाल किया गया है. मैंने और टाइगर ने काफी स्टंट्स खुद किए हैं. जॉर्डन, ग्लासगो, स्कॉटलैंड, अबू धाबी और कई जगह शूट हुआ इस फिल्म का तो हमने स्टंट्स खुद किए. मैंने इस फिल्म के जरिए बार रेज करने की कोशिश की है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय, रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में एक कैमियो में दिखाई देंगे, जहां वह वीर सूर्यवंशी की भूमिका निभाएंगे जो जैकी श्रॉफ के किरदार के खिलाफ अपने मिशन में अजय देवगन की मदद करेंगे. अक्षय के पास वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' भी है.