'अगर अच्छी सड़कें चाहिए तो पैसे देने पड़ेंगे', जानिए नितिन गडकरी ने क्यों दिया ऐसा बयान
Zee News
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को सोहना पहुंचे थे. ऐसे में नितिन गडकरी ने कहा कि यदि आपको बेहतर सड़कें चाहिए तो उसके लिए कुछ भुगतान भी करना पड़ेगा.
सोहना: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल शुल्क के बारे में सवालों के जवाब देते हुए कहा कि लोगों को बेहतर सड़कों और अच्छी सेवाओं के लिए भुगतान करना होगा. साथ ही उन्होंने बताया कि एक्सप्रेसवे बनने से यात्रा के समय और ईंधन की लागत को कम करने में कैसे मदद मिलती है.
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) परियोजना की स्थिति का आंकलन करने और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों को सुधार के उपाय सुझाने के लिए गुरुवार को सोहना पहुंचे थे. और सोहना में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (DME) की प्रगति की समीक्षा करते हुए, गडकरी ने कहा कि जिन किसानों के पास एक्सप्रेसवे के नजदीक की जमीन है, उन्हें अपनी भूमि को डेवलपर्स को नहीं बेचनी चाहिए, इसके बजाय उन्हें डेवलपर्स के साथ पार्टनरशिप करनी चाहिए और सड़क के किनारे की सुविधाओं का निर्माण करना चाहिए.