अगरकर बोले इन तीन पेसरों के साथ हर हाल में WTC फाइनल में उतरे भारत
NDTV India
WTC Final: अजित बोले कि पिछले कुछ सालों से भारतीय सीम अटैक उसकी ताकत बन गया है. चाहे नंबर-1 तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हों, या इशांत शर्मा, ये दोनों ही हालिया समय में बेहतर हुए हैं. इलेवन में चार पेसर होने की संभावना पर पूर्व तेज गेंदबाज ने कह कि अगर पिच पर घास की परत होती है, तो इलेवन में चौथा तेज गेंदबाज भी खेलते दिखायी पड़ सकता है.
समय गुजरने के साथ ही 18 जून से खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) को लेकर माहौल बनने लगा है. इस फाइनल में टीम विराट (Virat Kohli) की टक्कर टीम विलियमसन से होगी. और महामुकाबले के लेकर पूर्व क्रिकेटरों के विचारों में तेजी गयी है. एक्सपर्टस की भूमिका में क्रिकेटर अलग-अलग राय दे रहे हैं. इसी कड़ी में भारत के पूर्व सीमर अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने बताया कि WTC Final में भारतीय तेज गेंदबाजी का आक्रमण कैसा होना चाहिए.More Related News