अखिलेश का हमला, 'हवाई पट्टियों को पूंजीपतियों के हाथ में सौंप रही बीजेपी, सबकुछ बेचकर चैन की नींद सोना चाहते हैं'
ABP News
यूपी के पूर्व मुखयमंत्री अखिलेश यादव ने हवाई पट्टियों को पीपीपी मोड पर ट्रेनिंग के लिए दिए जाने को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है.
Akhilesh Yadav News: यूपी सरकार ने हवाई पट्टियों को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर फ्लाइंग क्लब व प्रशिक्षण एकेडमी को देने का फैसला लिया है. फैसले के मुताबिक, प्रदेश में 17 में से 12 हवाई पट्टियों को ट्रेनिंग के लिए निजी फ्लाइंग क्लब और ट्रेनिंग अकादमियों को दिया जाएगा. वहीं, योगी सरकार के इस फैसले को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधा है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि भाजपाई सब कुछ बेचकर चैन की नींद सोना चाहते हैं. अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा, "हवा-हवाई बातें करने वाले भाजपाइयों को समझ आ गया है कि उनके बस का कुछ भी नहीं है इसीलिए वो उप्र की हवाई पट्टियों तक को पूंजीपतियों के हाथ में सौंप रहे हैं और लगता है ख़ुद से ही कह रहे हैं कि ‘हम से न हो पाएगा’. भाजपाई सब कुछ बेचकर चैन की नींद सोना चाहते हैं."More Related News