अक्टूबर तक ढाल दी जाएगी राम मंदिर की नींव, दिसंबर से शुरू हो जाएगा चूबतरे का निर्माण
Zee News
आरसीसी प्रणाली से लेयर डाली जा रही है. एक फीट मोटी लेयर को रोलर से 2 इंच कॉम्पैक्ट किया जाता है, फिर लेयर को सुखाने का काम होता है. कोई प्राकृतिक बाधा नहीं आती है तो लेयर बनने में दो से तीन दिन फिर सुखाने तक कुल पांच दिन लग जाते हैं.
अयोध्या: अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर की नींव के लिए खोदे गए 40 फिट गहरे गड्ढे को भरने के लिए लेयर डालने का काम प्रगति पर है. लेयर डालने का काम देश के विशेषज्ञ इंजीनियरों की निगरानी में चल रहा है, जिसे इस साल अक्तूबर तक पूरा करने का लक्ष्य है. अब तक 5 लेयर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. नींव में लेयरिंग डालने का काम अक्टूबर तक पूरा होगा आरसीसी प्रणाली से लेयर डाली जा रही है. एक फीट मोटी लेयर को रोलर से 2 इंच कॉम्पैक्ट किया जाता है, फिर लेयर को सुखाने का काम होता है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र बताते हैं कि यदि कोई प्राकृतिक बाधा नहीं आती है तो लेयर बनने में दो से तीन दिन फिर सुखाने तक कुल पांच दिन लग जाते हैं.More Related News