अंबानी कार केस: NIA जांच पर शिवसेना के तेवर हुए तीखे, पूछा- उरी, पठानकोट व पुलवामा हमले में कितने गुनहगारों को...?
NDTV India
शिवसेना ने सामना में कहा कि किसी की मौत का निवेश कैसे किया जाए, यह वर्तमान विपक्ष से सीखना चाहिए. मुंबई पुलिस का मनोबल गिराने का प्रयास इस दौर में चल रहा है. विपक्ष को कम-से-कम इतना पाप तो नहीं करना चाहिए.
मुकेश अंबानी के घर के पास मिली संदिग्ध कार और उसमें बरामद जिलेटिन मामले में मुम्बई पुलिस के एपीआई सचिन वाजे (Sachin Vaze) के खिलाफ इतने सबूत मिलने के बाद भी शिवसेना (Shiv Sena) एनआईए की जांच पर सवाल उठा रही है. शिवसेना के मुखपत्र सामना (Saamana) के सम्पादकीय में पूछा गया है कि जिलेटिन की छड़ों की जांच करने वाली ‘एनआईए' ने उरी हमला, पठानकोट हमला व पुलवामा हमले में क्या जांच की?More Related News