अंदरूनी कलह से परेशान Taliban, हक्कानी नेटवर्क और बरादर में क्यों है टकराव? समझें
AajTak
एक पखवाड़े पहले तालिबान के सबसे ताकतवर नेताओं में शुमार मुल्ला बरादर के दिन अब गर्दिश में है. उसके मारे जाने या घायल होने तक की अफवाहें उड़ीं. मुल्ला बरादर के मारे जाने की अटकलों के बीच अफगानिस्तान की सरकारी टीवी पर बरादर का एक इंटरव्यू प्रसारित किया गया, जिसके जरिये ये दिखाने की कोशिश हुई है कि बरादर जिंदा है. हालांकि बरादर के बहाने तालिबान सरकार में दरार सामने आ गई है. तालिबान की सरकार बन गई. राष्ट्रपति भवन पर तालिबानी लड़ाकों को कब्जा हो गया. तालिबानी नेताओं के हाथों में देश की कमान आ गई लेकिन मुल्ला बरदार से देश के प्रधानमंत्री की कुरसी छिटक गई. देखें पूरी रिपोर्ट.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.