Relationship Judgement Of Girls: अफेयर के वजह से लड़कियों को किया जाता है जज, आप अनन्या पांडे की तरह अपनाएं बिंदास रवैया
ABP News
Girls Getting Judged For Having Boyfriend: लड़कियों को सिर्फ इस लिए जज नहीं किया जा सकता है क्योंकि वह पहले से रिश्ते में रह चुकी हैं.
Relationship Judgement Of Girls: प्यार होना, दिल टूटना ये सब आम बाते हैं. हर लड़का और लड़की की जिंदगी में यह पल आता है. लेकिन कई बार इसी के आधार पर लड़का और लड़की को जज भी किया जाता है. हालांकि, दोनों को जज करने के बीच भी एक खास अंतर देखा जाता है. एक ओर जहां लड़कों के लिए जज होने के बाद भी मूव ऑन करना आसान होता है तो वहीं लड़कियों के लिए ये जैसे उनके कैरेक्टर को जज करने का आधार बन जाता है. इस स्थिति से ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे तक गुजर चुकी हैं. अनन्या पांडे ने एक इंटरव्यू में माना था कि वह अपने स्कूल टाइम में कई रिश्तों में रहीं हैं, लेकिन ये छोटी-छोटी ड्यूरेशन के थे. ऐसे में उन्हें इन्हें लेकर जज नहीं किया जाना चाहिए. ऐक्ट्रेस ने कहा था कि हर किसी की जिंदगी में ऐसे रिश्ते आते हैं, जो लंबे नहीं चलते. उन्होंने कहा था कि उन्हें प्यार होने के एहसास से प्यार है. साथ ही अदाकारा ने इस बात पर जोर दिया कि जो व्यक्ति रिश्ते में ईमानदार रहना चाहता है, उसे कोई भी चीज धोखा देने पर मजबूर नहीं कर सकती.
बॉयफ्रेंड होना गॉसिप का कारण बन जाना लड़कियों को सिर्फ इस लिए जज नहीं किया जा सकता है क्योंकि वह पहले से रिश्ते में रह चुकी हैं. आज भी उन लड़कियों को नेगेटिव लाइट में देखा जाता है, जिनके या तो बॉयफ्रेंड हों या फिर जो लिव इन में रहने का फैसला करती हैं. ये गॉसिप का विषय बना रहता है.इन दोनों ही स्थितियों में जब कोई लड़का होता है, तो उसे उस तरह से निशाना नहीं बनाया जाता, जिस तरह किसी लड़की को बनाया जाता है. ऐसे में हर उस लड़की को अनन्या पांडे के जैसा बिंदास रवैया अपनाना चाहिए.