Friendship Advice : कितनी भी खास दोस्ती हो ये बातें दोस्तों को कभी न कहें, टूट सकती है दोस्ती
ABP News
What Not To Say To Your Friend: अगर आप सोचते हैं कि आप दोस्ती में कुछ भी कह सकते हैं, तो आप गलत हैं.
Friendship Advice : दोस्ती वह रिश्ता है जो आप खुद तय करते हैं, जबकि बाकी सारे रिश्ते आपको बने-बनाये मिलते हैं. जरा सोचिए कि एक दिन अगर आप अपने दोस्तों से नहीं मिलते हैं, तो कितने बेचैन हो जाते हैं और मौका मिलते ही उसकी खैरियत जानने की कोशिश करते हैं. आप समझ सकते हैं कि यह रिश्ता कितना खास है. ऐसे में आपको यह लगता होगा कि आप दोस्ती में कुछ भी कह सकते हैं, तो आप गलत हैं. हर रिश्ते की तरह इस रिश्ते में भी ऐसी कुछ बातें हैं, जिन्हें अपने फ्रेंड के सामने कहने से बचना चाहिए.
उसकी पर्सनालिटी को लेकर न कहें ये बातें तुम्हें अपना वजन कम करना चाहिए.' 'तुम बहुत ज्यादा दुबले हो.' 'तुम्हारी हाइट इतनी छोटी क्यों है?' 'तुम्हारा चेहरा बहुत बड़ा है.' अगर आप खुद को किसी का दोस्त कहते हैं, तो इस तरह की कोई भी बात अपने फ्रेंड के लुक्स को लेकर न कहें. ऐसी सलाह तब तक न दें, जब तक आपको यह न लगे कि दोस्त को वाकई में अपने में बदलाव लाने की जरूरत है.